व्यापारी, किसान एक और कांटा लगाने की कर रहे मांग, दूसरा कांटा मंडी में पीछे तरफ लगने से समस्या होगी हल
बीना. कृषि उपज मंडी में जगह कम होने के कारण किसान परेशान हैं और आवक ज्यादा होने पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। जल्दी उपज की तौल कराने के लिए मंडी में एक धर्मकांटा लगाया गया है, जहां जाम में फंसने से किसान घंटों इंतजार करते हैं।
मंडी में आवक कम होने पर किसानों की उपज व्यापारियों की दुकान पर तौली जाती है, लेकिन ज्यादा मात्रा में उपज आने पर धर्मकांटे पर तौल कराते हैं। धर्मकांटा मुख्य गेट के पास ही लगा है और इसी गेट से वाहन आते-जाते हैं। इस दौरान दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। पहले किसानों को धर्मकांटा तक आने में समय लगता है और फिर वापस व्यापारी की दुकान तक जाते समय फंस जाते हैं। व्यापारी और किसान दूसरा धर्मकांटा लगवाने की मांग कर रहे हैं। यदि एक धर्मकांटा मंडी में पीछे तरफ लगाया जाए तो, वहां से वाहन सीधे बाहर निकल सकते हैं। यह मांग व्यापारियों ने एसडीएम के समक्ष भी रखी थी।
छोटे कांटों से तौल नहीं कराना चाहते किसान
व्यापारियों के छोटे कांटों पर किसान तौल कराने से भी कतराते हैं, क्योंकि वहां किसानों से हम्माल दाना लेते हैं और समय भी ज्यादा लगता है। धर्मकांटे पर तौल कराने से उन्हें परेशान नहीं होना पड़ता है।
जगह कम होने से भी परेशानी
मंडी परिसर में जगह कम होना भी सबसे बड़ी समस्या है। जगह कम होने से भी वाहन खड़े करने जगह नहीं मिल पाती है। अभी किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली पीछे खेत में खड़े करने पड़ रहे हैं, जिससे परेशानी हो रही है। इसके बाद भी न तो मंडी के बाजू से लगी हुई एक एकड़ जमीन पर कोई निर्णय हो पा रहा है और न ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ पा रही है।
प्रस्ताव डाल रहे हैं
दूसरा धर्मकांटा लगाने का अगले माह प्रस्ताव डाल रहे हैं, जिससे समस्या खत्म हो सके।
कमलेश सोनकर, सचिव, कृषि उपज मंडी, बीना