सागर

बेटी से मारपीट के बाद ससुराल पहुंचे पिता, दोनों पक्षों में हुआ विवाद

घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

2 min read
Apr 12, 2025

मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंडापुरा में गुरुवार की रात पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने तूल पकड़ लिया। पत्नी ने मारपीट के बाद फोन कर अपने पिता को ससुराल बुला लिया और उनके सागर पहुंचने के बाद पारिवारिक विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार पंडापुरा बाघराज वार्ड निवासी 30 वर्षीय राजकुमारी पत्नी अमित तिवारी ने शिकायत में बताया कि उसने गुरुवार को अपने पति से घर आते समय बाजार से डोसा लाने के लिए बोला था। रात करीब 9 बजे पति डोसा लेकर आया और गालियां देते हुए बोले कि लो खाओ डोसा। गाली देने से मना किया तो अमित ने मारपीट शुरू कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर ननद रिचा आई और वह भी गालियां देने लगी। इसके बाद महिला ने पूरी बात अपने पिता रामराज दुबे को फोन पर बताई तो वह रात में ही मामी गीता, मायके में काम करने वाली नन्हीं बाई आदिवासी को लेकर ससुराल पंडापुरा आए और ससुराल वालों को उलाहना दी, तो सास लक्ष्मी बाई, ननद रूसाली व रिचा ने पिता व मामी से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में नन्ही बाई को भी चोट आई।

सास बोली बहू व उसकी मामी ने मारपीट की

महिला की सास 49 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी अशोक तिवारी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनके बेटे अमित की शादी पटना बुजुर्ग निवासी राजकुमारी दुबे से हुई थी। गुरुवार की रात बहू के पिता रामराज दुबे, उसकी मामी गीता व एक अन्य महिला उनके घर आए और बेटे को गालियां देते हुए बोले कि तुम मेरी बेटी के साथ मारपीट करते हो। महिला ने बताया कि जब उनसे बैठकर बात करने के लिए बोला तो बहू राजकुमारी और उसकी मामी गीता ने गर्दन व बाल पकड़कर खींचे और पेट में लात मार दी। चिल्लाने की आवाज सुन बेटी रूसाली व रिचा बीच-बचाव करने आई तो बहू के पिता रामराज व उसके साथ आई महिला ने पास में पड़े डंडे से मारपीट की।

Published on:
12 Apr 2025 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर