अभी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर निकल रहे हैं लोग
बीना. सागर रेलवे गेट पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने के लिए रेलवे ने सर्वे कराया था और इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एफओबी के लिए एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति दे दी गई है, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। रेलवे गेट बंद होने के बाद यहां लोग रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी ओर निकलते हैं। साथ ही व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
सागर रेलवे गेट बंद कर गेट के पास अंडरब्रिज बना दिया गया है, जिससे छोटे वाहन तो निकल जाते हैं, लेकिन पैदल निकलने वाले लोगों को रेलवे ट्रैक पार करके ही जाना पड़ता है, जिससे हादसों का डर बना हुआ है। स्थानीय लोगों और बड़ी बजरिया के व्यापारियों ने यहां फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी। डीआरएम ने निरीक्षण कर सर्वे करने के लिए कहा था और फिर तीन दिन तक चले सर्वे में गेट बंद होने के बाद रेलवे ट्रैक से छह हजार से ज्यादा लोग निकले थे। इस रिपोर्ट के आधार पर यहां फुट ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति मिली है, जिसका निर्माण 4.60 करोड़ रुपए से होना है। इस संबंध में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह कार्य अभी प्रक्रियाधीन हैं, जिसमें अन्य स्वीकृति बाकी हैं, जिनके मिलने के बाद यह कार्य टैंडर प्रक्रिया में जाएगा और एफओबी का कार्य शुरू हो सकेगा।
चार वार्ड, रेलवे कॉलोनी और स्टेशन है उस तरफ
रेलवे गेट के दूसरी तरफ चार वार्ड, रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन स्थित है और लोग छोटे-छोटे कार्यों के लिए पैदल लाइन क्रास करते हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन जाने के लिए भी आसपास के लोग पैदल जाते हैं। इसलिए यहां फुट ओवरब्रिज की मांग की गई थी। क्योंकि भविष्य में गेट के दोनों ओर दीवार बनने से लोग रेलवे ट्रैक से भी नहीं जा पाते।