सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती सागर के अध्यक्ष छोटू श्रीकांत सिलाकारी ने बताया कि शाही चल समारोह शनिवार शाम 5 बजे चकराघाट प्रांगण से प्रारंभ होगा।
हनुमान प्रकटोत्सव पर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती का शाही चल समारोह 12 अप्रेल को निकलेगा। इसको लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। हनुमान प्रकटोत्सव पर तीनबत्ती और शहर के मुख्य इलाकों की सजावट और होर्डिंग, बैनर आदि लगाने का कार्य चल रहा है। सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती सागर के अध्यक्ष छोटू श्रीकांत सिलाकारी ने बताया कि शाही चल समारोह शनिवार शाम 5 बजे चकराघाट प्रांगण से प्रारंभ होगा। इस मौके पर तीनबत्ती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और प्रसादी वितरण किया जाएगा। समारोह में हनुमान जी की पालकी व झांकियां शामिल होंगी। उत्सव समिति का यह प्रथम वर्ष है। उन्होंने बताया कि समारोह के लिए कार्यकारिणी अध्यक्ष दिन्नू वर्मा, नितिन चौधरी, सचिव सिंटू कटारे, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नरेंद्र सैनी, प्रचार मंत्री नितिन पचौरी, संरक्षण मंडल पप्पू गुप्ता, अमित रामजी दुबे व सुरेन्द्र चौबे आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।