सागर

एआई से प्रोजेक्ट बना रहे हैं तो संभल जाएं, वायवा में खुल जाएगी पोल-पट्टी

परीक्षा के समय एआई की मदद से प्रोजेक्ट बना रहे छात्र-छात्राएं, वायवा में होगी परेशानी सागर. तकनीकी के दौर में परीक्षा के समय एआई की मदद से प्रोजेक्ट बना रहे हैं, तो संभल जाएं। एआई की मदद से प्रोजेक्ट बनाकर देेने में वायवा में परेशानी से गुजर सकते हैं। दरअसल एआई की सहायता से आसानी […]

2 min read
Mar 11, 2025
AI

परीक्षा के समय एआई की मदद से प्रोजेक्ट बना रहे छात्र-छात्राएं, वायवा में होगी परेशानी

सागर. तकनीकी के दौर में परीक्षा के समय एआई की मदद से प्रोजेक्ट बना रहे हैं, तो संभल जाएं। एआई की मदद से प्रोजेक्ट बनाकर देेने में वायवा में परेशानी से गुजर सकते हैं। दरअसल एआई की सहायता से आसानी से प्रोजेक्ट वर्क व थिसिस लिखी जा रही है। ऐसे कई सॉफ्टवेयर हैं, जो केवल टॉपिक बताने पर पूरा प्रोजेक्ट व थिसिस तैयार करके दे रहे हैं, लेकिन परीक्षा के समय वायवा के दौरान इसे आसानी से पकड़ा जा रहा है। दरअसल एआई की मदद से प्रोजेक्ट बनने पर उसमें असाइनमेंट्स अधिक शुद्ध भाषा में बन रहे हैं, जिससे शिक्षकों को भी आसानी से समझ आ रहा है कि यह विद्यार्थियों ने खुद नहीं बल्कि एआई की मदद से बनाए हैं।

डाटा का नहीं कर रहे हैं एनालिसिस

परीक्षा के समय पहले छात्र-छात्राएं घंटों तक साइबर कैफे में बैठकर डाटा का एनालिसिस करके प्रोजेक्ट तैयार करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। अब कई तरह के टूल्स व सॉफ्टवेयर की सहायता से कुछ ही देर में प्रोजेक्ट तैयार हो रहे हैं। बदलते समय के साथ विद्यार्थियों को एआई की मदद से प्रोजेक्ट बनाना आसान लग रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थियों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। मैकेनिज्म को रोकने के लिए कोई कानून भी नहीं है। शिक्षक ही विद्यार्थियों को नकल करने से रोक सकते हैं।

इन एप का हो रहा ज्यादा इस्तेमाल

हेमिंग्वे एडिटर - लेखन को सरल एवं स्पष्ट बनाने के लिए।
एडोब स्कैन - डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने व डिजिटल बनाने के लिए।
कैनवा - प्रजेंटेशन और ग्राफिक्स बनाने के लिए।
फोटो मैथ्स - गणित के कठिन सवालों को हल करने के लिए।
कैलकुलस - गणितीय समस्याओं को हल करने के लिए।
डेस्मोस - ग्राफ और गणितीय समीकरणों को हल करने के लिए।
माइंड मिस्टर - माइंड मैपिंग और विचारों को व्यवस्थित करने के लिए।
टाइनियर - नोट्स और अध्ययन सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए।
एवरगनोट - नोट्स और अध्ययन सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए ।

गंभीर मसला है

एआई की मदद से नकल करके बच्चे प्रोजेक्ट बना रहे हैं, यह आने वाले समय में ज्यादा खतरनाक साबित होगा। मप्र के कई विश्वविद्यालय में ऐसे मामले आ चुके हैं कि प्रोजेक्ट बनाने के बाद छात्र-छात्राएं वायवा नहीं दे पा रहे हैं। किसी भी वैज्ञानिक की थिसिस को भी एआई वैसा ही टेस्ट कर देता है। टॉपिक देने ही पूरी थिसिस लिखी लिखाई मिल जाती है। आने वाले समय में ज्यादा खतरनाक साबित होगा। बच्चे दिमाग से काम नहीं करेंगे और तकनीकी पर निर्भर हो जाएंगे, जो गंभीर मसला है।
डॉ. के कृष्ण राव, आईटी विशेषज्ञ, डॉ. हरिसिंह गौर विवि

Published on:
11 Mar 2025 07:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर