वाहन मालिक व चालक न मिलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार अज्ञात पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
बहेरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 63 हजार रुपए से ज्यादा कीमत की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए वाहन को थाने में खड़ा कराया है। वाहन मालिक व चालक न मिलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार अज्ञात पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिद्गुआं नई बस्ती में खाली प्लाट में एक कार खड़ी है, जिसकी डिग्गी में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांच से देखा तो डिग्गी में कार्टून रखे नजर आए। कार लॉक होने के चलते पुलिस ने उसके चालक को आसपास तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद डिग्गी का कांच हटाया तो उसके अंदर शराब से भरे 10 कार्टून मिले। पुलिस ने कार से 84 बल्क लीटर से ज्यादा शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 63450 रुपए बताई जा रही है।