सागर

आईटी कंपनी में मशीन लर्निंग इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट व एआई एथिक्स कंसल्टेंट की बढ़ी मांग

सागर. शहर के कॉलेज व विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कई बदलाव हो रहे हैं। सबसे ज्यादा असर वेब डेवलपमेंट, डेटा साइंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी दिख रहा है।

2 min read
Mar 18, 2025
lab

शहर के विवि व कॉलेज में शुरू हुए ये कोर्स, पढ़ाई के बाद आसानी से मिलेगा अब रोजगार

सागर. शहर के कॉलेज व विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कई बदलाव हो रहे हैं। सबसे ज्यादा असर वेब डेवलपमेंट, डेटा साइंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी दिख रहा है। पहले कॉलेज में केवल बेसिक कंप्यूटर पढ़ाया जाता था, लेकिन एआई और मशीन लर्निंग को बढ़ावा दी जा रही है। आईटी कंपनी भी इन कोर्स को करने वाले युवाओं को ज्यादा वरीयता दे रही हैं। एआई आधारित नए कोर्स से युवाओं को आसानी से नौकरी मिलेगी।

अब कंप्यूटर साइंस कोर्स में बेसिक कोडिंग, टेस्टिंग, डेटा एंट्री के साथ एआई को जोड़ा जा रहा है। इससे मशीन लर्निंग इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, एआई एथिक्स कंसल्टेंट जैसी प्रोफाइल में जॉब्स मिलेगी। यही कोर्स कॉलेज व विवि में भी शुरू किए जा रहे हैं। डॉ. हरिसिंह गौर विवि में कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक बंसल ने बताया कि अब एआई के आधार पर कई नई जॉब युवाओं को मिलेंगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को भी वही कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विवि में भी पीजी में दो वर्षीय एआई आधारित कोर्स शुरू किया गया। यूजी में एआई सब्जेक्ट को जोड़ा गया है। एआई डीप लर्निंग व प्रेक्टिकल में कई तरह मॉडल डिजाइन करने बाद विद्यार्थी कई तरह के जॉब के काबिल बन जाएंगे।

तेजी से बढ़ेगे जॉब के ऑफर
कंप्यूटर विशेषज्ञों ने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार एआई अपनाने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ रही है। डेटा साइंटिस्ट की डिमांड दो साल में 15 प्रतिशत बढ़ी है। एआई और मशीन लर्निंग से हेल्थकेयर, फाइनेंस, ऑटोमेशन और साइबर सिक्योरिटी में तेजी आई है। कंप्यूटर विशेषज्ञ डॉ. केके कृष्ण राव ने बताया कि कंप्यूटर के क्षेत्र में पिछले वर्षों में युवाओं का रूझान थोड़ा कम हुआ था, लेकिन एआई के आने के बाद अब युवा भी रूझान दिखा रहे हैं। एआई से कोडिंग और कई काम कंपनियों में किए जाने लगे हैं। आने वाले समय में बढ़ते रोजगार के लिए छात्र-छात्राएं इस ओर रूझान दिखा रहे हैं।

शहर में यहां शुरू हुए एआई आधारित कोर्स

  • डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
  • एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज
  • प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मकरोनिया
Published on:
18 Mar 2025 11:17 am
Also Read
View All

अगली खबर