सागर

‘IRCTC’ का बदबूदार खाना खाकर बिगड़ी तबीयत, अंडमान एक्सप्रेस का मामला

IRCTC Food Service: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना का मामला, अंडमान एक्सप्रेस में बदबूदार खाने की शिकायत, खाने से आ रही थी बदबू...

less than 1 minute read
Dec 18, 2025
IRCTC Food Service(फोटो: FB)

IRCTC Food: मां वैष्णो देवी कटरा से चेन्नई सेंट्रल जा रही अंडमान एक्सप्रेस में यात्रियों को खराब भोजन परोसे जाने का मामला सामने आया है। यात्रियों का आरोप है कि आइआरसीटीसी के अंतर्गत कार्यरत फूड कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया भोजन खराब था। खाना खाने के कुछ ही समय बाद एक बच्चे को उल्टियां होने लगीं। हालत बिगड़ती देख अन्य यात्रियों ने भी भोजन की जांच की। कुछ लोगों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की।

ये भी पढ़ें

HIV Blood Transfusion मामले को जांचने दिल्ली से आई टीम, खंगाला ‘लापरवाही का रिकॉर्ड’

यात्री बोले खाने से आ रही थी बदबू

यात्रियों का कहना है कि भोजन से बदबू आ रही थी। पूरी तरह खराब था। विजयवाड़ा जा रहे गुरुनानक यादव ने बताया कि उनके बच्चे ने जैसे ही खाना खाया, उसे उल्टियां होने लगीं। भोपाल जा रहे नितिन साहू सहित जेएस शाक्य, केके अग्निहोत्री ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।

IRCTC वेंडर से खरीदा था खाना

यात्रियों के अनुसार यह भोजन ट्रेन में अरुणिमा फूड सर्विस के वेंडर सुखविंदर सिंह तोमर से खरीदा गया था, जो IRCTC से जुड़ी कंपनी से संबंधित है। इसके बाद यात्रियों ने रेल मदद पर शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित फूड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें

चलती ट्रेन में CBI RAID, अधिकारी के पास से मिला भारी कैश, मचा हड़कंप

Published on:
18 Dec 2025 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर