सागर

जबलपुर ने पारी और 52 रन से रीवा टीम को हराया

रीवा की पहली पारी के 155 रन के जवाब में जबलपुर ने 329 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।

less than 1 minute read
Apr 06, 2025
क्रिकेट पिच, प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- @X)

एमपीसीए के चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर अंडर 13 डिविजनल ट्रॉफी में ग्रुप बी के दूसरे मैच में जबलपुर ने पारी और 52 रन से रीवा टीम को हराया। रीवा की पहली पारी के 155 रन के जवाब में जबलपुर ने 329 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी रीवा की टीम महज 53.3 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई। जबलपुर डिवीजन का अगला मैच 7 अप्रेल से सागर डिविजन के साथ खेला जाएगा।

Published on:
06 Apr 2025 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर