इस मौके पर सिंधी पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने भी गीत भजन संगीत की प्रस्तुति दी।
सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर में जय माता दी झूलेलाल शरण मंडली ने सिंधी समाज के इष्ट देव साई झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड के छठे दिन छठी महोत्सव मनाया। झूलेलाल साईं के छठी उत्सव पर पल्लव व महाआरती का आयोजन किया। संयोजक लालाराम मेठवानी, अध्यक्ष सुरेश मोहनानी, भीष्म राजपूत, सुशील लहरवानी, राजेश मनवानी व दिया राजपूत ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सिंधी पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने भी गीत भजन संगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भारती मोहनानी, विजय लालवानी, वीनू आहूजा, अजय पंजवानी, हरषू मोनिका मेठवानी, रैना गोकलानी, मोना जुगवानी, वर्षा हासानी, सनाया नागवानी, दीक्षा मेठवानी, काजल रोहरा, कंचन जसवानी, प्रियंका मनवानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।