सागर

महाराज खटवांग हमारे प्रेरणा स्रोत, हमें उनके बताए मार्ग पर चलना है

महाराज खटवांग जयंती व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सागर. सदर बगीचा वाली काली मंदिर में सदर पठा मच्छराई खटीक समाज के संयुक्त तत्वाधान में महाराजा खटवांग की जयंती व मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। युवा समाजसेवी शैलेंद्र तोमर ने कहा कि महाराज खटवांग हमारे प्रेरणा स्रोत थे, हमें उनके बताए मार्ग पर […]

less than 1 minute read
Feb 04, 2025
 छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

महाराज खटवांग जयंती व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

सागर. सदर बगीचा वाली काली मंदिर में सदर पठा मच्छराई खटीक समाज के संयुक्त तत्वाधान में महाराजा खटवांग की जयंती व मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। युवा समाजसेवी शैलेंद्र तोमर ने कहा कि महाराज खटवांग हमारे प्रेरणा स्रोत थे, हमें उनके बताए मार्ग पर चलना होगा। सुनील तोमर ने कहा कि महाराजा खटवांग की जयंती पर मेधावी छात्राओं का सम्मान करना एक पुनीत कार्य है, आज हम सभी को गरीब कन्याओं के विवाह करने का संकल्प लेना चाहिए, इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं होगा। मुख्य अतिथि ललित मोहन अबिद्रा ने कहा कि समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करना चाहिए, वह सच्ची सेवा है। चंद्र मोहन बिहारी लाल तोमर ने कहा कि महाराजा खटवांग जयंती पर ऐसे कार्य करने के लिए सबको सहयोग करना चाहिए। शुभम तोमर ने समाज के लोगों से कहा कि मृत्यु भोज व दहेज जैसी कुरीतियों पर रोक लगे। सचिन तोमर, डॉ. नितिन तोमर ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजनों से समाज में जागृति आती है। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को 2500 रुपए व द्वितीय श्रेणी में आने वालों को 1000 रुपए की राशि दी गई। इस दौरान डॉ. दीपा खटीक, वीर सिंह तोमर, दिलीप पाखरे, डॉ. भरत खटीक, डॉ. ममता तिमोरी, विष्णु तोमर, गोलू तोमर, विनोद, दीपक तोमर, अनुराग तोमर, धीरेंद्र तोमर, मंटू सेजवार, मनोज तोमर आदि उपस्थित थे।

Updated on:
04 Feb 2025 07:25 pm
Published on:
04 Feb 2025 07:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर