जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण का किया भूमिपूजन सागर. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं को गहरा कर पानी को पीने योग्य बनाएं और शासकीय व निजी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य हो। यह बात उपमुख्यमंत्री सह सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नरयावली में जल […]
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण का किया भूमिपूजन
सागर. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं को गहरा कर पानी को पीने योग्य बनाएं और शासकीय व निजी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य हो। यह बात उपमुख्यमंत्री सह सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नरयावली में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब जीवन आधार कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया है, जिसके माध्यम से सभी पुरानी जल संरचनाओं को गहरा कर उनका पुनर्जीवीकरण किया जाना है। इससे भू-जल स्तर में सुधार के साथ जलसंकट की समस्या का निदान होगा। हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने अपने गांवों में पानी रोकने के लिए जन अभियान प्रारंभ करें। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, प्रभुदयाल पटेल, जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी, एसडीएम अदिति यादव, जनपद सीइओ एसके प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री शुक्ल ने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को मिट्टी की आवश्यकता होती है। कॉरपोरेशन से संबंध बनाकर किसानों के खेत से मिट्टी लें। इससे किसानों के खेत में तालाब बनेंगे और रिफाइनरी को आसानी से मिट्टी भी मिल जाएगी। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आज जो तालाब का भूमि पूजन किया है, इसके माध्यम से नरयावली में जल स्तर के साथ पर्यटन भी बढ़ेगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों तरफ पाथवे बनाने के लिए 10 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई है।