मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नकाबपोश बदमाश सूने के घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर
सागर. शहर में घर सूना छोडऩा थोड़ी देर के लिए भी खतरे से खाली नहीं है। चोरों की नजर घर के दरवाजों पर लटक रहे तालों पर ही रहती है। मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नकाबपोश बदमाश सूने के घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार बाघराज वार्ड में बीड़ी अस्पताल के पीछे रहने वाले 43 वर्षीय रवींद्र पुत्र राजेंद्र कुमार चौरसिया ने शिकायत में बताया कि उनका परिवार शादी समारोह में शामिल होने उज्जैन गया था। शादी करके घर वापस पहुंचा तो घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो बाकी कमरों व अलमारी का लॉक टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था।
रवींद्र ने बताया कि चोर अलमार के लॉकर से सोने का संतान सप्तमी का छल्ला, सोने की चैन, सोने का 6 दाने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल व 3 हजार रुपए नकद चोरी करके ले गए हैं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें 28 अप्रेल की रात 2.43 बजे तीन से चार अज्ञात व्यक्ति दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसते हुए नजर आए। इसके बाद बदमाश रात 2.59 बजे बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।