सागर

एमपी में फिर बदला नाम, अब ‘जैसीनगर’ होगा ‘जय शिवनगर’

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में सीएम मोहन यादव ने जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिवनगर करने का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Sep 25, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को सागर जिले के जैसीनगर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सुरखी विधानसभा के जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने की घोषणा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि आपका प्रस्ताव आने पर प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।

जैसीनगर को बनाई जाएगी नगर परिषद

सीएम डॉ मोहन यादव ने जैसीनगर को नगर परिषद बनाने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने सिंगल विंडो का शुभारंभ किया है। इस समय जिस तरह घर-घर नल से जल पहुंच रहा है। ठीक इसी तरह आने वाले समय में घर-घर लाइन के जरिए गैस पहुंचेगी। सिंगल विंडो के जरिए सभी प्रकार की अनुमति और एनओसी मिलेंगी।

सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए किया ऐलान

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेसी कुछ भी कहें लेकिन इसी दीपावली के बाद भाई दूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपए मिलना शुरू होंगे। मोहन यादव ने कहा कि ये कांग्रेसी रोते रहें, हमारे पास इतना पैसा है कि हम बहनों को देते रहेंगे।

Published on:
25 Sept 2025 07:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर