
पूर्व में जब्त बस का नहीं था परमिट व फिटनेस, 40 हजार वसूले
सागर. सोमवार को आरटीओ की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल बसों की चैकिंग अभियान चलाया। शहरी क्षेत्र में 25 स्कूल वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान एक स्कूल बस में आपातकालीन गेट नहीं मिला। टीम ने बस संचालक को इमरजेंसी गेट लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही 5 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका। इसके साथ ही पूर्व में परमिट व फिटनेस न होने के कारण एक स्कूल बस को जब्त किया गया था, जिस पर सोमवार को ही 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। कुल दो वाहनों से 45 हजार रुपए की जुर्माना वसूली की गई। आरटीओ मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि यात्री व स्कूल बसों के संचालन में बस ऑपरेटर्स बिलकुल भी लापरवाही न करें। टीम को निर्देशित किया गया है कि वे औचक तरीके से वाहन चैकिंग अभियान चलाते रहें, ताकि विसंगतियों पर लगाम लग सके।
Published on:
16 Dec 2025 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
