सागर. तिलकगंज स्थित पॉलिथीन की गोदाम पर नगर निगम टीम ने पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। टीम ने 10 क्विंटल अमानक पॉलिथीन जब्त की और व्यवसायी पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया। यह नगर निगम द्वारा अब तक हुई पॉलिथीन पर सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। कार्रवाई के बाद पॉलिथीन के थोक दुकानदारों […]
सागर. तिलकगंज स्थित पॉलिथीन की गोदाम पर नगर निगम टीम ने पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। टीम ने 10 क्विंटल अमानक पॉलिथीन जब्त की और व्यवसायी पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया। यह नगर निगम द्वारा अब तक हुई पॉलिथीन पर सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। कार्रवाई के बाद पॉलिथीन के थोक दुकानदारों में हडक़ंप की स्थिति रही।
शनिवार की शाम निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम टीम के साथ तिलकगंज स्थित थोक व्यापारी अनिल जसवानी की दुकान अंकित-अनिल एजेंसी पर छापा मारा। यहां 30 बोरियों में भरी अमानक पॉलिथीन मिली तो निगमायुक्त ने सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु को निर्देश दिए कि अमानक पॉलिथीन जब्त की जाए और व्यापारी पर मौके पर ही डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने अमानक दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि अमानक पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह से बंद करें। नगर निगम की टीम को कार्रवाई के दौरान अमानक पॉलिथीन विक्रय करते हुए पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पॉलिथीन से शहर की स्वच्छता पर भी पड़ रहा असर-
निगमायुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं। पॉलिथीन पर्यावरण पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जानवरों द्वारा पॉलिथीन खाने से उनकी मृत्यु हो जाती है, नालियों में जाने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, नालियां चोक हो जाती हैं। शहर की सफाई व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ता है। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त एसएस बघेल, देव कुमार चौबे, शशांक रावत, रज्जन करोसिया, राजू रैकवार व पुलिस बल उपस्थित था।