पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ आमजन को भी किया जागरूक सागर. साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सेफ क्लिक के नाम से विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। अभियान के तहत जिला व थाना स्तर पर स्कूल, कॉलेज सहित अन्य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित […]
पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ आमजन को भी किया जागरूक
सागर. साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सेफ क्लिक के नाम से विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। अभियान के तहत जिला व थाना स्तर पर स्कूल, कॉलेज सहित अन्य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साइबर अपराधों व इससे सुरक्षा के प्रति जागरू किया जा रहा है। सोमवार को जिले में अलग-अलग 17 कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस विभाग के अनुसार इन आयोजनों में शामिल हुए 2410 लोगों को एनीमेशन, वीडियो के माध्यम से सायबर सुरक्षा और इंटरनेट अपराधों से बचने का तरीका बताया गया। इस अवसर पर साइबर अपराध, महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में स्कूल-कॉलेजों में क्विज आयोजित किए गए व असुरक्षित इंटरनेट उपयोग के गंभीर परिणामों से अवगत कराया। लोगों को साइबर जागरुकता संबंधी पोस्टर, पैम्फलेट वितरित कर साइबर अपराधों से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की समझाइश दी गई।
नगर पंचायत शाहपुर के सभागार में साइबर अपराधों बचाव, नशे के दुष्प्रभाव व सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में शाहपुर तहसीलदार वीके त्रिपाठी, सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष देवराज लोधी, हाई स्कूल प्राचार्य नीलू जैन आदि ने पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाए वीडियो दिखाए व उपस्थित लोगों की साइबर फ्रॉड के संबंध में शंकाओं का समाधान किया। सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान।
बंडा में पुलिस ने बस स्टैंड व स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं और आमजन को साइबर अपराध जैसे डाटा, सिम स्वेप, धोखाधड़ी, सोशल मीडिया, एपीके फाइल्स, फर्जी ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट, फेक कॉल, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लोन एप्लीकेशन आदि के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया। वहीं बरा के शासकीय स्कूल में चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर अपराधों को लेकर जागरूक किया।