पुलिस ने दो रिकवरी एजेंटों पर किया धोखाधाड़ी का मामला दर्ज
बीना/खुरई. ऑनलाइन गेम में रुपए हारने के बाद एक निजी कंपनी के दो रिकवरी ऐजेंटो ने कंपनी के रुपए ऐंठने के लिए लूट की साजिश रच दी, जिसमें एक रिकवरी एजेंट ने बताया कि मिर्ची डालकर बदमाशों ने लूटा, तो दूसरे ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद किसी ने पैसे निकाल लिए। रविवार रात खुरई शहरी और खुरई देहात थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है। शनिवार रात 11 बजे दो अलग-अलग घटनाओं में एक ही कंपनी के दो रिकवरी ऐजेंटों के साथ रुपए लूटने की घटनाएं सामने आईं। दरअसल नवधन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड मिनी फायनेंस कंपनी है, जो लोगों को लोन देकर अपने कर्मचारियों से किस्तों की रिकवरी करते हैं। ऐसे ही ऐजेंटों के साथ दो अलग-अलग स्थानों पर लूट जैसी घटनाएं सामने आई हैं। खुरई-पठारी की ओर से लौट रहे एजेंट झिला गांव निवासी सचिंद्र अहिरवार ने बताया कि धांगर खिमलासा से लौटते समय धांगर गांव के पास एक्सीडेंट के बाद वह बेहोश हो गया। जब होश आया तब उसकी रिकवरी की करीब 63 हजार रूपए गायब हो गए। ऐसे ही पठारी से लौट रहे धर्मेन्द्र अहिरवार ने बताया कि खजरा हरचंद के पास तीन युवकों ने आंखों में मिर्ची डालकर 52 हजार रुपए छीन लिए। जबकि कंपनी के मैनेजर ने बताया कि घटनाएं झूठी लग रहीं हैं। सख्ती करने पर धर्मेन्द्र ने सच्चाई बताते हुए कहा कि मिर्ची उसने ही खरीदकर स्वयं घटना की साजिश रची। एक घटना शहरी और दूसरी ग्रामीण थाने की है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
पुलिस ने बताया कि कंपनी के मैनेजर की रिपोर्ट पर खुरई शहरी और देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।