सागर

आइपीएल सट्टा खिलाते 2 बुकी लगे पुलिस के हाथ

मोबाइल में पेमेंट एप के माध्यम से रुपए ट्रांसफर का हिसाब-किताब भी पुलिस को मिला।

2 min read
Apr 12, 2025

देवरी थाना पुलिस ने आइपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए बुकी से एक नई सट्टा आइडी पुलिस को मिली है, जिसका नाम "श्रीजी99 डॉट कॉम" है। यह बुकी लोगों को ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए आइडी उपलब्ध कराते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से मोबाइल और लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला है। हालांकि वह कहां से आइडी लेते थे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सट्टे के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटू उर्फ तिलक पुत्र विजय यादव 27 साल क्रिकेट सट्टा की मास्टर आइडी से लोगों को सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित करा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस झुनकू पुल के पास पहुंची और छोटू उर्फ तिलक को पकड़ लिया। आरोपी के मोबाइल में "श्रीजी99 डॉट कॉम" नाम की सट्टा आइडी खुली थी। आइडी पर सट्टा के लेनदेन का हिसाब था, मोबाइल में "क्रिकेट लाइन गुरू" एप में क्रिकेट सट्टा के रन और भाव दिखाई दे रहे थे। मोबाइल में पेमेंट एप के माध्यम से रुपए ट्रांसफर का हिसाब-किताब भी पुलिस को मिला।

कमीशन पर ली थी आइडी

पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ तिलक यादव को अभिरक्षा में लिया और थाने लेकर पहुंची, जहां उससे क्रिकेट सट्टा की आइडी व हिसाब-किताब को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह मास्टर आइडी खंडेराव वार्ड निवासी 25 वर्षीय अन्ना उर्फ अनिल पुत्र तेजराम कोष्ठी ने 3 प्रतिशत कमीशन पर दी थी। वह अन्ना कोष्ठी को पेमेंट एप के माध्यम से कमीशन के रुपए ट्रांसफर करता था।

मोबाइल का डाटा किया डिलीट

मास्टर आइडी उपलब्ध कराने वाला अन्ना उर्फ अनिल कोष्ठी जरूरत से ज्यादा चालाक निकला। पुलिस ने घेराबंदी कर रात करीब 11 बजे आरोपी को रेंज ऑफिस के पास से पकड़ तो लिया, लेकिन उसके मोबाइल में कोई सट्टा आइडी नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि अन्ना कोष्ठी ने पूछताछ में बताया कि उसे छोटू उर्फ तिलक यादव को पकड़ने की खबर मिल गई थी, जिसके बाद उसने मोबाइल से क्रिकेट सट्टा आइडी को डिलीट कर दिया था।

डिटेल निकलवा रहे हैं

एक आरोपी के पास से सट्टा आइडी सहित हिसाब-किताब मिला है, लेकिन आइडी उपलब्ध कराने वाला अन्ना कोष्ठी शातिर बदमाश निकला। उसने अपना मोबाइल तक बदल दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे रिकवर कर लिया है। आगे की लिंक जोड़ने सीडीआर सहित अन्य डिटेल निकलवा रहे हैं।
मीनेष भदौरिया, थाना प्रभारी, देवरी

Published on:
12 Apr 2025 05:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर