सागर

हर पॉक्सो पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करे पुलिस- औंकार सिंह

सागर. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में औंकार सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी बच्चों के हित में समन्वय के साथ काम करें। पुलिस व विशेष किशोर पुलिस इकाई को निर्देश दिए कि पॉक्सो पीड़िताओं के मामले में […]

less than 1 minute read
Apr 13, 2025

सागर. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में औंकार सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी बच्चों के हित में समन्वय के साथ काम करें। पुलिस व विशेष किशोर पुलिस इकाई को निर्देश दिए कि पॉक्सो पीड़िताओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिले इसके लिए हर पॉक्सो पीड़ित को बाल कल्याण समिति के समक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित करें, ताकि समिति उनकी काउंसलिंग व प्रतिकर राशि के लिए तत्परता से कार्य करे। सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करने के लिए आने वाली पॉक्सो पीड़िता लाइन में न लगना पड़े इसके लिए एकल खिड़की की व्यवस्था अलग से की जाए।

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए, आंगनबाड़ी से निकलने वाले बच्चों को स्कूल में दाखिल कराएं। सामाजिक न्याय व श्रम विभाग को आयोग ने कहा कि विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति से समन्वय से बच्चों के हित में कार्य किए जाएं। संयुक्त कार्रवाई कर ऐसे बच्चों को लाभ पहुंचाया जाए जो भीख मांगने का कार्य कर रहे हैं।

बैठक में डीपीओ बृजेश त्रिपाठी, नीलम चौधरी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य वंदना तोमर, बाल कल्याण समिति से किरण शर्मा, सुरेंद्र सेन, भगवत शरण बनवारिया, अनीता राजपूत, कल्पना साहू, आशीष उपाध्याय, अनुराग मौर्य उपस्थित रहे।

Published on:
13 Apr 2025 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर