सागर

होली को लेकर रेलवे का अलर्ट जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

आरपीएफ कर रही जांच, रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा, ट्रेनों की हो रही सघन जांच, संदिग्धों पर रख रहे नजर

2 min read
Mar 13, 2025
प्लेटफॉर्म पर पूछताछ करते हुए

बीना. होली के अवसर पर रेलवे ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद जंक्शन पर आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने कुछ विशेष उपाय किए हैं। आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों भी सघन जांच की।

सुरक्षा बल की तैनाती
रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान तैनात किए गए हैं। इन जवानों को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से संबंधित विशेष ब्रीफिंग भी की जा रही है, ताकि वह किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।

सीसीटीवी निगरानी और तकनीकी उपाय
स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को और तेज कर दिया गया है। आरपीएफ ने स्टेशनों के संवेदनशील जगहों की निगरानी के लिए डिजिटल निगरानी तंत्र को भी सक्रिय किया है। इसके अलावा, मेटल डिटेक्टर्स का प्रयोग यात्रियों के सामान की जांच के लिए किया जा रहा है।

संदिग्ध एवं नशीली वस्तुओं की जांच
स्टेशन परिसर में संदिग्ध सामान या वस्तुएं पाए जाने पर उनकी तुरंत और गहन जांच की जा रही है। आरपीएफ के जवान संदिग्ध वस्तुओं और बैगों की चेकिंग एचएचएमडी के साथ कर रहे हैं। आरपीएफ ने ट्रेनों और स्टेशनों पर नशीली वस्तुओं के सेवन या शराब पीने जैसे गतिविधियों पर नजर रख रही है। यात्रियों से भी अपील की जा रही है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करें।

सुरक्षा गश्त और यात्री मार्गदर्शन
स्टेशन परिसर में आरपीएफ के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल पहचान की जा सके। आरपीएफ यह सुनिश्चित कर रही है कि होली के इस पर्व के दौरान महिलाओं, बच्चों और बुर्जगों की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखा जाए। अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
13 Mar 2025 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर