दुल्हन बनने के सपने सजा रही सागर के खुरई की रहने वाली सरिता की जिंदगी एक पल में खत्म हो गई...
बंदरों के उत्पात में एक कच्चे मकान की छत और दीवार भर-भराकर ढह गई। सोमवार की सुबह हादसे के दौरान घर में सो रही युवती की दबकर मौत हो गई। जंगल क्षेत्र से लगे खुरई अंतर्गत सुमरेरी गांव में यह हादसा हुआ।
परिजनों के अनुसार अल सुबह जंगल से आए बंदरों के झुंड ने तहलका मचा दिया। कच्चे मकान की छत पर उनके उत्पात से सभी जागकर बाहर आ गए। वहीं भीतर गहरी नींद में सो रही सरिता ठाकुर (18) पर खपरैल छत और कच्ची दीवार ढह गई। हादसे में घायल युवती को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
सरिता की शादी बेरखेड़ी गांव में पक्की हुई थी। देवउठनी एकादशी के दो माह बाद शादी थी। जिसकी तैयारियां भी घर में चल रही थी।
ये भी पढे़ं: