सागर

पन्ना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची सागर टीम

सागर की ओर से सत्यम दुबे, संजोग सिंह व फातुल्लाह खान ने 2-2 विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच संजोग सिंह को दिया गया।

less than 1 minute read
Apr 12, 2025
क्रिकेट पिच, प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- @X)

एमपीसीए के बम्हौरी रेंगुवा स्थित चंदू सरवटे खेल मैदान पर शुक्रवार से डिविजन एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। पहले दिन टूर्नामेंट में 2 मैच हुए। पहला मैच सुबह 9 बजे से सागर व पन्ना जिले के बीच खेला गया, जिसमें सागर ने पन्ना को 123 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, इसमें संजोग सिंह ने 54, देवा सिंह 48 व अवधेश राजपूत ने 46 रन की पारी खेली। पन्ना की ओर से करन निगम ने दो विकेट झटके। बल्लेबाजी करने उतरी पन्ना की टीम मात्र 97 रन पर ऑल आउट हो गई। पन्ना के हर्ष पचौरी ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। सागर की ओर से सत्यम दुबे, संजोग सिंह व फातुल्लाह खान ने 2-2 विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच संजोग सिंह को दिया गया।

Published on:
12 Apr 2025 04:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर