सागर

रेस्पिरेटरी विभाग से ट्रेड थेरेपिस्ट का भोपाल-इंदौर में चयन

2025-26 के बैच में 9 छात्र शामिल सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल शाखा के तहत 1 साल का रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट का डिप्लोमा करने वाले 3 छात्रों का चयन भोपाल-इंदौर के सरकारी अस्पतालों में हुआ है। छात्रों की सफलता पर बीएमसी प्रबंधन ने हर्ष जताया है। डॉ. तल्हा साद ने बताया कि बीएमसी में 2022-23 […]

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
ट्रेड थेरेपिस्ट का भोपाल-इंदौर में चयन

2025-26 के बैच में 9 छात्र शामिल

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल शाखा के तहत 1 साल का रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट का डिप्लोमा करने वाले 3 छात्रों का चयन भोपाल-इंदौर के सरकारी अस्पतालों में हुआ है। छात्रों की सफलता पर बीएमसी प्रबंधन ने हर्ष जताया है।

डॉ. तल्हा साद ने बताया कि बीएमसी में 2022-23 से यह डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जा रहा है। 2025-26 के बैच में 9 छात्र शामिल हैं। तीन छात्रों का चयन भोपाल के जीएमसी, मेदांता इंदौर में हुआ है। छात्र अजय अहिरवार, रोहित कुर्मी और महेंद्र यादव हैं।

Published on:
01 Aug 2025 10:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर