अष्टानिका पर्व के अवसर पर भाग्योदय तीर्थ में आचार्य समय सागर के आशीर्वाद से मुनि विमल सागर ससंघ के सान्निध्य में सिद्ध चक्र महामंडल विधान किया जा रहा है।
अष्टानिका पर्व के अवसर पर भाग्योदय तीर्थ में आचार्य समय सागर के आशीर्वाद से मुनि विमल सागर ससंघ के सान्निध्य में सिद्ध चक्र महामंडल विधान किया जा रहा है। विधान के पहले दिन गुरुवार को पात्रों का चयन हुआ और ध्वाजारोहण किया गया। प्रमुख पात्रों में श्रीपाल मैना सुंदरी देवेन्द्र जैन, सौधर्म इंद्र कमला, प्रकाश जैन, कुबेर इंद्र महेश बिलहरा, राहुल जैन दर्शनी और महायज्ञ नायक अनिल जैन व ज्योति प्रदीप पड़ा बने हैं। शांतिधारा संतोष जैन, राजेश जैन, लाल जैन, अनुज जैन, प्रेमचंद सौरभ व ऋषभ जैन बांदरी ने की। विधान के प्रारंभ में घटयात्रा भी निकली। जो भाग्योदय परिसर से होते हुए विधान स्थल पर पहुंची। इस मौके पर रानू दीदी व अनुज सेठ बलेह परिवार ने द्रव्य समर्पित की।