सागर

स्पीड पकड़ने लगे स्मार्ट मीटर, उपकरण वहीं फिर भी तीन माह में 301 से बढ़कर 796 यूनिट पहुंच गई बिजली खपत

उपभोक्ताओं का कहना न शिकायत दर्ज हो रही न जांच, शासन से मिलने वाली सब्सिडी भी बंद सागर. शहर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद धीरे-धीरे उपभोक्ताओं के घरों में बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। यह समस्या किसी एक की नहीं, बल्कि उन अधिकांश उपभोक्ताओं की है जिनके पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर […]

2 min read
Jul 19, 2024
metar

उपभोक्ताओं का कहना न शिकायत दर्ज हो रही न जांच, शासन से मिलने वाली सब्सिडी भी बंद

सागर. शहर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद धीरे-धीरे उपभोक्ताओं के घरों में बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। यह समस्या किसी एक की नहीं, बल्कि उन अधिकांश उपभोक्ताओं की है जिनके पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। तीन माह पहले तक जिन उपभोक्ताओं के घर में मासिक खपत 300 यूनिट थी वह बढ़कर 800 यूनिट के करीब पहुंच गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी पिछले साल भी थी, लेकिन मासिक खपत में इस तरह की बढ़त नहीं होती थी। मई-जून के माह में भी उनका बिजली बिल 1800 से 2000 रुपए तक का ही आता था, लेकिन इस बार उसी घर का बिल 7200 रुपए का आया है। हैरानी की बात तो यह है कि कंपनी खपत बढऩे संबंधी शिकायतें भी दर्ज नहीं कर रही है। जून माह के बिजली बिल लोगों को इसलिए भी भारी-भरकम लग रहे हैं कि पिछले माह तक उन्हें शासन की ओर से जो सब्सिडी दी जाती थी, कंपनी ने इस माह वह भी नहीं दी है।

52 हजार मीटर लगने हैं

बिजली कंपनी के अनुसार शहर व मकरोनिया को मिलाकर कुल 52 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। मीटर लगाने का काम एक निजी कंपनी को दिया गया है, जिसने करीब छह माह पहले इसकी शुरूआत भी कर दी थी। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि शहर में अब तक 35 हजार उपभोक्ताओं के पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।

ऐसे बढ़ी बिजली की खपत

स्मार्ट मीटर लगने के बाद हर माह बिल बढ़ रहा है। पुराने मीटर में गर्मी के सीजन में भी अधिकतम एक माह में 250 से 300 यूनिट खपत होती थी, लेकिन अब यह स्थिति है कि तीन माह पहले 301 यूनिट खपत थी जून में 796 यूनिट खपत का 7230 रुपए का बिल आया है। आठ बार शिकायत करना चाहा, लेकिन दर्ज ही नहीं की।

राजा जैन, उपभोक्ता

यह बोले उपभोक्त

पिछले साल तक यह स्थिति थी कि मई-जून की गर्मी में भी हजार रुपए से ज्यादा बिल नहीं आया। उपकरण आज भी वही हैं और काम के सिलसिले में अधिकांश समय घर से बाहर रहता हूं, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद लगातार खपत बढ़ रही है। तीन माह पहले जिस मीटर की खपत 98 थी इस माह 260 यूनिट आई है।

मनीष बोहरे, उपभोक्ता

पिछले साल घर में दो कूलर, पंखा, टीवी चलने के बाद भी महीने का बिल दो से तीन सौ रुपए आता था, लेकिन इस बार स्थिति यह है कि केवल एक कूलर-पंखा चल रहा है। जून के 10 दिन शहर से बाहर रहने के कारण घर बंद रहा, इसके बाद भी बिजली बिल 1196 रुपए आया है। यह सब स्मार्ट मीटर की देन है।

मोहित तिवारी, उपभोक्ता यह है स्थिति

75 हजार उपभोक्ता शहर में

20 हजार उपभोक्ता मकरोनिया में

18 वार्डों में चल रहा मीटर लगाने का काम

52 हजार स्मार्ट मीटर लगने हैं

35 हजार मीटर अब तक लग चुके

लोड बढ़ा है, इस माह घट जाएगा

इस साल गर्मी ज्यादा पड़ी है, जिसके कारण बिजली की खपत बढ़ी है। हो सकता है इसी कारण लोगों के बिल ज्यादा आए हों। स्मार्ट मीटर के कारण ऐसा नहीं हुआ है। अगले माह ऐसी स्थिति नहीं बनेगी।

प्रमोद कुमार गेडाम, कार्यपालन अभियंता, शहर

Also Read
View All

अगली खबर