सागर

मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया छात्र, प्रश्नों को सर्च कर उतार रहा था नकल

शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय में चल रही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में एक युवक मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Apr 08, 2025
sagar

शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय में चल रही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में एक युवक मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया।
प्राचार्य डॉ. जीएस रोहित ने बताया कि सोमवार सुबह बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान छात्र ने यह हरकत की। परीक्षा हाल में भौतिक शास्त्र के परीक्षार्थी द्वारा वीक्षकों की नजर बचाकर मोबाइल से नकल करने की कोशिश की गई, लेकिन हाल में मौजूद वीक्षक की सजगता से वह बच नहीं सका और मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। नकलची परीक्षार्थी को परीक्षा प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उसका मोबाइल जब्त करते हुए यूएफएम प्रकरण बनाया गया। परीक्षार्थी के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है। प्राचार्य ने महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वह अपने साथ बैग, पर्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, क्लिपबोर्ड, स्टेशनरी बैग, लिखित या छपी सामग्री, पान- गुटका आदि साथ लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षार्थी स्वयं की फोटो युक्त प्रवेश पत्र व कोई एक परिचय पत्र लेकर आएं।

Also Read
View All

अगली खबर