सागर

आरोपी ने खुद कबूली वारदात, महिला की पीट-पीटकर कर दी थी हत्या

पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई 2023 को प्रार्थी क्षेत्र के ग्राम पुतर्रा निवासी कनई अहिरवार ने पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन नब्बो बाई अहिरवार की अज्ञात व्यक्ति ने पीट पीटकर हत्या कर दी है।

less than 1 minute read
Jul 02, 2025
sagar

दो साल पुराने महिला के अंधे कत्ल के एक मामले का केसली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या गांव के ही एक युवक ने की थी, महिला ने युवक को पहनावे पर उलहाना दी तो युवक ने आहत होकर उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई 2023 को प्रार्थी क्षेत्र के ग्राम पुतर्रा निवासी कनई अहिरवार ने पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन नब्बो बाई अहिरवार की अज्ञात व्यक्ति ने पीट पीटकर हत्या कर दी है। दो साल बाद पुलिस को सूचना मिली कि पुतर्रा गांव निवासी राजकुमार उर्फ हनुमान अहिरवार गांव में लोगों को धमका रहा है कि जैसे नब्बोबाई का मर्डर हुआ वैसा ही तेरा भी कर दूंगा। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नब्बोबाई उसे सार्वजनिक रूप से कपड़े के पहनावे को लेकर चिढ़ाती थी, जिससे गांव के अन्य लोग भी उसे चिढ़ाने लगे थे। इसी से आहत होकर उसने नब्बो बाई के घर जाकर सिर पर पत्थर मारकर और सागौन की लकड़ी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय केसली में पेश किया जहां से उसे रहली उपजेल भेजा गया।

Published on:
02 Jul 2025 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर