मानसून के सीजन में अब तक कुल बारिश 620.0 मिमी हुई है। शहर में पिछले वर्ष अगस्त में अच्छी बारिश हुई थी। 4 अगस्त ही 113.4 मिमी बारिश दर्ज की थी। सीजन की कुल 463.0 मिमी बारिश हुई थी।
अगस्त का पहला सप्ताह सूखा बीतने को है। पिछले 5 दिनों शहर में बारिश नहीं हुई। मंगलवार को तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। हल्के बाद छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। शहर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मानसून के सीजन में अब तक कुल बारिश 620.0 मिमी हुई है। शहर में पिछले वर्ष अगस्त में अच्छी बारिश हुई थी। 4 अगस्त ही 113.4 मिमी बारिश दर्ज की थी। सीजन की कुल 463.0 मिमी बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों मानसून ट्रफ कानपुर, वाराणसी, झारखंड व आसपास के क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण पूर्व की और बंगाल की खाडी़ के पूर्व मध्य तक गुजर रही है। जबकि, एक ट्रफ उत्तर प्रदेश की तरफ फैली है। कम दबाव का क्षेत्र शिफ्ट हुआ है। लिहाजा, मौसम सामान्य बना हुआ है। अब झमाझम बारिश के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना होगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से के ऊपर ट्रफ साइक्लोन सर्कुलेशन बना है। इसका प्रभाव सागर और ग्वालियर चंबल संभाग में दिख रहा है। अन्य संभाग में फिलहाल वर्षा के सिस्टम कमजोर है।
1 अगस्त - 0
2 अगस्त - 0.8
3 अगस्त - 0
4 अगस्त - 0
5 अगस्त - 0
(नोट-बारिश के आंकड़े मिमी में है)