घरों के नीचे से लाइन हटाने अलग से डाली जा रही है नई लाइन, हादसों का रहता है डर, लोगों को मिलेगी राहत
बीना. नगर पालिका की मुख्य पाइप लाइन रविवार की दोपहर अचानक फूट गई, जिससे लाइन में करीब दो फीट का एक टुकड़ा निकल गया है, जो लाइन फूटी है वह घरों के नीचे से निकली है और वह पुरानी है। नगर पालिका अब यहां बाजू से नई लाइन डाल रही है, जिसमें दो दिन का समय लगेगा। शहर में आज और कल पानी की सप्लाई नहीं होगी।
एक नंबर स्कूल के पास पुरानी पाइप लाइन मकानों के नीचे से डली है और करीब दो वर्ष पहले इसमें लीकेज हो गया था, जिससे बड़ी मशक्कत के बाद उसमें सुधार किया गया था। इस दौरान मकान ढहने तक का डर बना हुआ था। अब लीकेज मकान के पास सड़क पर हुआ है, जिससे अब नगर पालिका पुरानी लाइन को सुधारने की जगह बाजू से नई लाइन डाल रही है। नई लाइन डालने से मकानों के नीचे से निकली लाइन बंद हो जाएगी, इससे मकान में रहने वाले लोगों को राहत मिली है, क्योंकि वह लंबे समय से लाइन हटाने की मांग कर रहे थे। मकान के नीचे से लाइन होने के कारण हादसे का डर बना रहता था। इस कार्य को करने में नगर पालिका को दो दिन का समय लगेगा, जिससे शहर में पानी सप्लाई नहीं होगी।
नहीं कर पाए लोग पानी का स्टॉक
अचानक हुए लाइन में लीकेज के कारण लोग पानी का स्टॉक नहीं कर पाए है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शहर के अधिकांश लोग नगर पालिका के नलों पर निर्भर हैं। हालांकि नगर पालिका टैंकरों से पानी की सप्लाई करेगी, जिससे कुछ राहत लोगों को मिलेगी।
अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हो रहा कार्य
नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत यह कार्य कराया जा रहा है, जिसमें नई सब्जी मंडी से कोमल साहू के घर तक मकानों के नीचे से डली लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है।