विधायक ने कहा लोगों के बहकावे में आकर आरोप न लगाओ, मामले की कराई जाएगी जांच
बीना. ग्राम हांसुआ में एक किसान ने खेत से बिना अनुमति के ही करीब आधा एकड़ जमीन से मिट्टी खोदने का आरोप लगाया है। कार्रवाई के लिए कई जगह शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान की पत्नी ने गुरुवार को मोतीचूर नदी पर चल रहे कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक के सामने रो-रो कर पूरी बात बताई। साथ ही कहा कि जिस कंपनी ने मिट्टी खोदी है, उसके एक व्यक्ति ने कहा है कि उसके विधायक, अधिकारियों तक पहुंच है। महिला ने लेनदेन का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार मेहरवान सिंह यादव की निजी भूमि के खसरा नंबर 341/2, रकबा 0.52 हैक्टेयर से रिफाइनरी में काम कर रही बीआरसी कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रोहतक नईदिल्ली के प्रोजेक्ट मैनेजर के कहने पर कुबेर यादव ने मिट्टी निकाली है। मिट्टी निकलने के बाद करीब दस फीट गहरी खदान हो गई है। कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसान ने लगातार आवेदन कलेक्टर, एसडीएम को दिए हैं। मुआवजा न मिलने पर गुरुवार को किसान की पत्नी नत्थी बाई मोतीचूर नदी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं और विधायक निर्मला सप्रे के पैरों में गिर गई और रो-रो कर पूरी बात बताई। महिला का कहना था कि कंपनी के कुबेर नाम के व्यक्ति का कहना है कि विधायक और अधिकारियों तक उसकी पहुंच है, कोई कुछ नहीं कर सकता। महिला की बात सुनकर विधायक ने तत्काल एसडीएम को फोन लगाकर पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है।
जनवरी में बनाया गया था पंचनामा
शिकायत के बाद जनवरी माह में नायब तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया था, जिसमें खसरा नंबर 341/1 नत्थू पिता गनेश और 341/2 मेहरवान पिता गनेश निवासी हांसुआ की जमीन से 94 लाख 6000 हजार घनफिट, 50 हजार 820 घनफिट मिट्टी खोदने का उल्लेख है। पंचनामा के आधार पर तत्कालीन एसडीएम ने खनिज अधिकारी को 29 जनवरी 25 को पत्र भेजकर बीआरसी कंपनी पर अवैध उत्खनन करने पर मप्र गौण खनिज नियम के अंतर्गत कार्रवाई करने का उल्लेख किया था।
परिवहन की दी थी अनुमति
18 नवंबर 24 में प्रभारी खनिज अधिकारी ने बीआरसी कंपनी को खसरा नंबर 261/1, रकबा 0.57 हैक्टेयर में नत्थू सिंह हांसुआ की जमीन समतलीकरण के दौरान निलकने वाली मुरम, मिट्टी का परिवहन करने की अनुज्ञा प्रदान की थी, लेकिन पंचनामा के अनुसार खुदाई खसरा नंबर 341/1 और 342/2 में की गई है।
मामले की करा रहे हैं जांच
किसी व्यक्ति ने महिला को गुमराह कर आरोप लगवाए हैं और जो भी आरोप लगे हैं वह झूठे हैं। पहले भी महिला मेरे पास आई थी, जिसपर एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मामले की जांच कराई जाएगी और उस व्यक्ति का भी पता लगाया जाएगा, जिसने झूठे आरोप लगवाए हैं और कार्रवाई कराएंगे।
निर्मला सप्रे, विधायक बीना
खनिज अधिकारी को जा चुका है प्रतिवेदन
जनवरी माह में ही अवैध खनन का प्रतिवेदन खनिज अधिकारी को भेजा जा चुका है। खनिज विभाग को ही इस मामले में कार्रवाई करना है।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना