मोतीनगर थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मेरठ से आकर सागर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे 2 बदमाशों को पकड़ा है। आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के शुक्रवारी में एक किराए के घर में रह
सागर. मोतीनगर थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मेरठ से आकर सागर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे 2 बदमाशों को पकड़ा है। आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के शुक्रवारी में एक किराए के घर में रह रहे थे। वह रात के अंधेरे में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खंभों को तोड़कर तार चोरी करते थे, जिसे किराए के घर में ही स्टॉक करके रखते थे। 15 दिन में की गई चोरियों का माल इक_ा करके वह जब ट्रक में भरकर दिल्ली पहुंचा देते थे। आरोपी चोरी की इन वारदातों में शुक्रवारी निवासी एक 17 वर्षीय अपचारी बालक का भी सहयोग ले रहे थे। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
- 26-27 अप्रेल की रात की थी चोरी
बदमाशों ने 26-27 अप्रेल की रात भापेल से सीहारो के बीच संतोष नगर भटुआ पर 33केवी हाइटेंशन लाइन के 10 खंभे तोड़े थे, जिसमें से चार खंभों का तार काटकर चोरी कर ले गए थे। बिजली कंपनी के अनुसार इससे उन्हें करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ। सीहोरा वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता चंद्रभूषण प्रसाद पुत्र राजेंद्र साहू की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया और आरोपियों का पता लगाने मुखबिर सक्रिय किए।
इसी दौरान सूचना पर शुक्रवारी में घंसु मुंशी मस्जिद के पास अनवर अख्तर के घर पर रेड मारी, जहां से उन्होंने उत्तरप्रदेश मेरठ की जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद रईस, 23 वर्षीय अनस पुत्र मोहम्मद नफीस और शुक्रवारी निवासी 17 वर्षीय एक अपचारी बालक को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए बिजली तार के 15 बंडल और वारदात में उपयोग होने वाली एक मोपेड जब्त की है।
- बंडा, सीहोरा, जैसीनगर में भी की चोरियां
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह चोर जिले के बंडा, सीहोरा और जैसीनगर क्षेत्र में भी सक्रिय थे। आरोपियों ने खुद यह बात स्वीकार की है कि इसके पहले वह जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी बिजली खंभों से तार चोरी कर चुके हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि संबंधित क्षेत्र के पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं।
- 12 ट्रक तार खपा चुके
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश पिछले 8 माह से शुक्रवारी में किराए का घर लेकर रहे रहे थे। वह चोरी के साथ कबाडिय़ों से भी माल खरीदते थे। यह अनुमान है कि वह पिछले 8 माह में चोरी किया गया लगभग 12 ट्रक माल दिल्ली के बाजार में खपा चुके हैं। पुलिस को आरोपियों के संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों के नाम भी मिले हैं, जिसको लेकर पड़ताल कर रहे हैं।