सागर. सरकारी स्कूलों में गुरुवार से 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई हैं, वहीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है बोर्ड द्वारा आए दिन बोर्ड परीक्षा को लेकर नए-नए नियमों और दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। हर साल की तरह बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने और पेपर लीक जैसी घटनाएं को रोकने के लिए सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम एमपी बोर्ड ने कड़े उपाय किए जा रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में गुरुवार से 10 वीं और 12 वीं की शुरू हुई प्री बोर्ड परीक्षा
सागर. सरकारी स्कूलों में गुरुवार से 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई हैं, वहीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है बोर्ड द्वारा आए दिन बोर्ड परीक्षा को लेकर नए-नए नियमों और दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। हर साल की तरह बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने और पेपर लीक जैसी घटनाएं को रोकने के लिए सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम एमपी बोर्ड ने कड़े उपाय किए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड इस बार परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करेगा, वहीं एमपी बोर्ड ने केंद्रों की संख्या में इजाफा किया है। जानकारी के अनुसार जिले में इस बार परीक्षा 149 केंद्रों पर होगी। एमपी बोर्ड ने नकल के प्रकरण को रोकने के लिए 10 केंद्र बढ़ा दिए हैं। विद्यार्थी दूर-दूर बैठकर परीक्षा दें, इसलिए केंद्रों की संख्या में इजाफा किया है।लगातार कर रहे स्कूलों का निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद ने बताया कि गुरुवार से प्रीबोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं। गुरुवार को मालथौन विकासखंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मालथौन के एक्सीलेंस स्कूल में बैठक भी ली। उन्होंने बताया कि मालथौन एक्सीलेंस स्कूल का रिजल्ट पिछले साल 40 प्रतिशत आया था। इस बार प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों को 80 फीसदी रिजल्ट लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा तक जिले के स्कूलों की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी।
बोर्ड परीक्षा के लिए बने ये नए केंद्र- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, केसली
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमोन- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चितौरा
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिकंदर- शासकीय हाईस्कूल, जलंधर
- शासकीय स्कूल सेमरागोपालमन- शासकीय स्कूल पथरिया गौंड - शासकीय हाई स्कूल गडर
- सरस्वती शिशु मंदिर राहतगढ़- नवीन कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरयावली