सागर

जिनके पास जमीन नहीं वह भटक रहे पीएम आवास का लाभ लेने

250 लोग हैं मकान के इंतजार में, कई बार कर चुके हैं आवेदन

2 min read
Feb 17, 2025
फाइल फोटो

बीना. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को मकान देने का लक्ष्य है, लेकिन शहर में जिनके पर स्वयं की जमीन नहीं है, उन्हें अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे लोग मकान के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं।
नगर पालिका में सरकारी जमीन का अभाव होने के कारण पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास लाभ लेने भटक रहे हैं। इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल रहा है, जिनके पास स्वयं की जमीन है। जबकि अन्य नगर पालिका क्षेत्रों में भवन बनाकर ऐसे हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है, जिनके पास जमीन नहीं है, लेकिन यहां ऐसे हितग्राही लाभ लेने के लिए भटक रहे हैं। शहर में करीब 250 हितग्राही ऐसे हैं, जिनके पास जमीन न होने से मकान नहीं बन पा रहा है। इसके लिए वह बार-बार आवेदन भी कर रहे हैं। नपा में आवेदन करने आई एक महिला ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती है, लेकिन अभी तक उन्हें मकान नहीं मिल पाया है। नगर पालिका में अधिकारियों का कहना है कि जमीन होने पर ही मकान बनाने के लिए रुपए मिलेंगे। यदि योजना का लाभ मिले तो स्वयं का मकान बन जाएगा।

जमीन नहीं तलाश पा रही नपा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए नगर पालिका जमीन नहीं तलाश पा रही है। रेलवे बाइपास रोड पर पांच एकड़ जगह है, जहां मकान बन सकते हैं, लेकिन अभी तक इस जमीन को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है।

नहीं है जमीन
नगर पालिका के पास शासकीय जमीन नहीं है, जिससे मकान नहीं बन पा रहे हैं। यदि जमीन मिल जाए तो एएचपी घटक के तहत मकान बनाकर हितग्राहियों को दिए जा सकते हैं। करीब 250 हितग्राही ऐसे हैं, जिन्हें जमीन न होने से योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
विवेक ठाकुर, उपयंत्री, नपा

Published on:
17 Feb 2025 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर