प्रथम पूज्य गणेश जी की स्थापना के साथ शनिवार 10 दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही बाजार के कारोबार के एक नए सीजन का भी श्रीगणेश हो जाएगा।
बाजार में रौनक, ऑटोमोबाइल, सराफा सहित हर सेक्टर में व्यापारियों ने की खास तैयारी
सागर. प्रथम पूज्य गणेश जी की स्थापना के साथ शनिवार 10 दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही बाजार के कारोबार के एक नए सीजन का भी श्रीगणेश हो जाएगा। गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त के साथ ही त्योहारी सीजन की खरीदारी शुरू हो जाएगी, वहीं दीपावली बाद देवउठनी ग्यारस से शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाले बाजार के नए सीजन से शहर के कारोबार में बूम आने की उम्मीद है। गणेश उत्सव के 10 दिनों तक खास संयोग में खरीददारी होगी।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक
गणेश चतुर्थी पर परंपरानुसार पूजा-अर्चना के अलावा कारोबार भी खूब होता है। लिहाजा बाजारों में भी उत्साह बना हुआ है। खासतौर पर दोपहिया, चौपहिया, तिपहिया वाहनों की बुकिंग बढ़ गई है। इस बार नए फीचर्स, अच्छे माइलेज वाले वाहनों की मांग ज्यादा है। दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बुकिंग भी हो रही है। चतुर्थी के दिन ही 10 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। शहर के शोरूम में 50-50 फोर व्हीलर गाडिय़ों की बुकिंग की गई है।
संतान सप्तमी के चूडी की मांग
महंगाई के बावजूद इस त्योहारी और आगामी शादी सीजन में सर्राफा बाजार के भी खूब चमकने की उम्मीद है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में इस बार सोने का भावों में तेजी बनी हुई। इस बार मूर्तियों और सोना-चांदी के गणपति वाले सिक्कों की अच्छी मांग है। सराफा व्यापारियों ने बताया कि आनी वाली संतान सप्तमी के लिए चांदी की चूडिय़ों की मांग बढ़ गई है। चूडिय़ों का बाजार में खास कलेक्शन मंगाया गया है।
इलेक्ट्रिकल कारोबार में आएगा बूम
त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिकल कारोबार में भी बूम आएगा। यही वजह है कि दुकानदारों ने अभी से नए गैजेट्स मंगवाना शुरू कर दिया है। टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सहित अन्य उपकरण दुकानदारों ने स्टॉक में रख लिए हैं। वहीं मोबाइल और लेपटॉप बाजार में भी जमकर खरीदी होने की उम्मीद है।
इन योगों में करें ये खरीददारी
तारीख नक्षत्र क्या खरीदें
7 सितंबर चित्रा सोने-चांदी के सिक्के, नया वाहन, प्रॉपर्टी
8 सितंबर स्वाति मिठाई व नारियल
9 सितंबर विशाखा चांदी के आभूषण व धार्मिक किताबें
10 सितंबर अनुराधा दीपक,धूप व पूजा की सामग्री
11 सितंबर ज्येष्ठा अनाज , कंबल व कपड़े
12 सितंबर मूल घर की सजावट और रसोई का सामान
13 सितंबर पूर्वाषा पानी संग्रह पात्र व फिल्टर
14 सितंबर उत्तराषा इलेट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल व स्टेशनरी का सामान
15 सितंबर श्रवण संचार उपकरण,स्मार्टफोन व पुस्तकें
16 सितंबर धनिष्ठा संगीता कला सामग्री
17 सितंबर शतभिषा स्वास्थ्य व शरीर की देखभाल संबंधी
(नक्षत्र के अनुसार जानकारी डॉ. श्याम मनोहर चर्तुवेदी ने दी)