सागर

आज कम्पटीशन के कारण दुनिया टेंशन में है : योग सागर

निर्यापक मुनिश्री योग सागर महाराज ने गुरुवार को भाग्योदय तीर्थ में आयोजित धर्मसभा में कहा कि कम्पटीशन में भी काफी टेंशन बढ़ता है।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025
sagar

निर्यापक मुनिश्री योग सागर महाराज ने गुरुवार को भाग्योदय तीर्थ में आयोजित धर्मसभा में कहा कि कम्पटीशन में भी काफी टेंशन बढ़ता है। जैसे किसी का 4 खंड का मकान है और आपने 6 खंड का मकान बना लिया। इसके लिए आपने कितनी परेशानी झेली, धन लगाया, चिंताएं बढ़ाईं यह सब कम्पटीशन के कारण हुआ है। हम सिर्फ नकल करने में माहिर है। अपनी बुद्धि लगाने में हम पीछे होते जा रहे है। यह ठीक नहीं है। इस पर हमें सोचना होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं को सुधारना होगा। खुद की बुद्धि लगाने से आपका अनुभव बढ़ेगा। अनुभव बढ़ेगा तो उसका लाभ भी आपको ज्यादा होगा गलतियां कम होंगी, आप पाप से भी बचेंगे।

Published on:
04 Apr 2025 05:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर