बिजली कंपनी को हो रहा एक ट्रांसफार्मर में एक लाख से ज्यादा का नुकसान
बीना. ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी की घटनाएं ज्यादा होती थीं, लेकिन अब चोर शहर के आसपास लगे ट्रांसफॉर्मरों को निशाना बना रहे हैं। पिछले दो दिनों में दो जगह ऑयल चोरी की घटना हुई हैं और इसकी शिकायत बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस थाने में की है।
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व नईबस्ती पुलिस चौकी के पास स्थित 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को काटकर तेल चोरी कर लिया गया। इसी तरह 24 जुलाई की रात देहरी रोड स्थित एक ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी किया गया है। कुछ दिनों में ही शहर के आसपास 8 जगह चोरी हुई है। शहर में पहले ऑयल चोरी की घटनाएं नहीं होती थी, लेकिन कुछ महीनों में यहां चोर सक्रिय हुए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के मौसम में करीब 25 जगह ऑयल चोरी हुआ है। खेतों में लगे ट्रांसफॉर्मरों को बारिश में चोर ज्यादा निशाना बनाते हैं, इस मौसम में वहां कोई रहता नहीं है। इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारी पुलिस थानों में दर्ज करा रहे हैं, लेकिन चोर गिरफ्त से दूर हैं। ट्रांसफॉर्मर में क्षमता के अनुसार 70 से 150 लीटर तक ऑयल बनता है और अज्ञात चोर नीचे छोटा कट लगाकर तेल चोरी कर लेते हैं।
एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान
चालू ट्रांसफॉर्मर से ऑयल निकलने के कारण वह जल जाता है, जिससे ऑयल और ट्रांसफॉर्मर सुधारने में एक लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आता है। साथ ही सप्लाई बाधित होने से उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है।
पुलिस थाना में की है शिकायत
बिजली कंपनी के ग्रामीण और शहरी एइ ने बताया कि ऑयल चोरी होने की शिकायत पुलिस थाना में की गई है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि रात के समय यदि को व्यक्ति ट्रांसफॉर्मर के पास कुछ हरकत करते हुए दिखता है, तो तत्काल इसकी सूचना दें।