अब तीस स्कूलों में होंगे प्रवेश, तीन माह देरी से शुरू हुई है प्रक्रिया, अभिभावकों को करना पड़ा इंतजार
बीना. आरटीइ के तहत प्रवेश प्रक्रिया मई से शुरू होना है, लेकिन इस प्रक्रिया से बीस निजी स्कूलों को मान्यता न मिलने के कारण बाहर कर दिया है। अब ब्लॉक के करीब 30 स्कूलों में आरटीइ के तहत प्रवेश दिए जाएंगे।
दरअसल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले निजी स्कूलों में सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। किराए के भवनों में चल रहे स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। साथ ही खेल मैदान भी उपलब्ध नहीं है। यह स्कूल आरटीइ के मापदंडों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे बीस स्कूलों के मान्यता आवेदनों डीपीसी ने अमान्य कर दिया है। स्कूलों को मान्यता न मिलने पर इनमें आरटीइ के तहत 25 प्रतिशत जरूरतमंद बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगा। अब ब्लॉक के करीब 30 स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया होगी। कुछ निजी स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने मान्यता के लिए आवेदन ही नहीं किए हैं, जिससे इन्हें भी इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरटीआइ के तहत चिंहित स्कूलों में नियमानुसार प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। गौरतलब है कि जिन स्कूलों को मान्यता नहीं मिल पाई है, उन्होंने कलेक्टर के यहां अपील की है।
इस तरीके से चलेगी आरटीइ प्रवेश प्रक्रिया
आरटीइ के तहत 5 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगी, त्रुटि सुधार 7 से 21 मई तक होगा, जनपद शिक्षा केन्द्र में सत्यापन 7 से 23 मई तक होगा, ऑनलाइन लॉटरी से स्कूल का अवंटन और चयनित आवेदकों से एसएमएस से सूचना 29 मई को दी जाएगी। स्कूल में प्रवेश के लिए 2 जून से 10 जून तक अभिभावकों को पहुंचना होगा। यह प्रक्रिया फरवरी माह में शुरू होती थी, लेकिन इस वर्ष लंबे इंतजार के बाद इसे शुरू किया गया है, जबकि अप्रेल माह में ही प्रवेश हो चुके हैं।