छतरपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और लात घूंसे चले। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पेशी पर आए दोनों पक्षों का अंदर इंतजार होता रहा और बाहर उनमें जमकर लात घूंसे चलते रहे। इसी बीच पुलिस […]
छतरपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और लात घूंसे चले। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पेशी पर आए दोनों पक्षों का अंदर इंतजार होता रहा और बाहर उनमें जमकर लात घूंसे चलते रहे। इसी बीच पुलिस ने भी उन्हें राेकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने भी दोनों पक्षों को जमकर पीटा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग खुलेआम एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। मारपीट के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य लोग डर के मारे दूर खड़े रहे।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया, न्यायालय की गरिमा पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना और पुलिस की मौजूदगी में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ने पर न्यायालय की गरिमा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई यूजर्स ने प्रशासन से मांग की है कि वीडियो की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि ड्यूटी पर तैनात किसी पुलिसकर्मी की भूमिका नियमों के खिलाफ पाई जाती है, तो उन पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।