सागर

शराब दुकान: विरोध में सड़क उतरी महिलाएं, तिलकगंज में हंगामा

मंगलवार को शहर के तिलकगंज क्षेत्र में झूला तिराहे पर शिफ्ट हुई शराब दुकान के विरोध में स्थानीय लोग महिला-बच्चों के साथ सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया।

2 min read
Apr 02, 2025
sagar

जिले में शासकीय शराब दुकानों का नया ठेका होने के बाद जगह-जगह विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को शहर के तिलकगंज क्षेत्र में झूला तिराहे पर शिफ्ट हुई शराब दुकान के विरोध में स्थानीय लोग महिला-बच्चों के साथ सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। लोग रात करीब 8 बजे तक सड़क पर प्रदर्शन करते रहे। वहीं राहतगढ़ में वार्ड नंबर-14 में संचालित शराब दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाओं ने तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।

शहर के तिलकगंज में झूला तिराहे के पास शराब दुकान खोली जा रही है। इस बात की खबर मंगलवार शाम करीब 4 बजे सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष जमा हुए और विरोध प्रदर्शन कर दिया। उनका कहना था कि झूला तिराहे पर दिन-रात लोगों की आवाजाही रहती है। यहां पास में ही धार्मिक स्थल है, तो चारों ओर बस्ती है। शराब दुकान खुलने से मोहल्ले में विवाद होगा और महिलाओं-लड़कियों का निकलना यहां से मुश्किल हो जाएगा। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि झूला तिराहे पर शराब दुकान खुली तो वह लाठियां लेकर सड़कों पर आ जाएंगीं। लोग बुधवार को इस संबंध में कलेक्टर से भी मुलाकात करेंगे।

मंदिर, मस्जिद व स्कूल के पास दुकान

राहतगढ़ में मंगलवार सुबह 9 बजे महिलाओं सहित लोग शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गए। वार्डवासियों का कहना था कि शराब दुकान के पास ही मंदिर, मस्जिद, स्कूल, सिविल अस्पताल के अलावा तहसील व एसडीएम कार्यालय है। शराब दुकान के कारण दिन-रात शराबियों का जमावड़ा रहता है, विवाद होते हैं, जिससे महिला-बच्चियों के साथ आमजन को परेशानी होती है। दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम अशोक कुमार सेन ने एक मई तक शराब दुकान शिफ्ट करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

मुहली की दुकान छिरारी में खोल दी

सागर-जबलपुर मार्ग पर रहली के क्षेत्र के छिरारी गांव में ग्रामीण पिछले साल से शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं। इसके बाद भी शराब का संचालन दोबारा उसी स्थान पर शुरू कर दिया गया। मंगलवार को लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। गांव के मिलन यादव ने बताया की मुहली की शराब दुकान अवैध रूप से छिरारी में खुली है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीण कलेक्टर व आबकारी विभाग को शराब दुकान शिफ्ट करने आवेदन दे चुके हैं, यदि दुकान को नहीं हटाया तो आंदोलन करेंगे।

वरिष्ठ अधिकारियों के सामने बात रखने कहा है

तिलकगंज में लोग शराब दुकान का विरोध कर रहे थे। लोगों से वरिष्ठ अधिकारियों के सामने बात रखने को कहा है। समझाइश के बाद प्रदर्शन बंद हो गया था।
मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली

Updated on:
02 Apr 2025 05:03 pm
Published on:
02 Apr 2025 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर