सागर

सागर से भागे दो समुदायों के युवक-युवती ग्वालियर में पकड़ाए, घटना के बाद से इलाके में तनाव

Sagar News : जिले के सानौधा गांव से भागे हिंदू-मुस्लिम युवक-युवती ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गए हैं। ग्वालियर पुलिस ने युवक-युवती को सागर पुलिस के हवाले कर दिया है।

2 min read
Apr 20, 2025

Sagar News : मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दूसरे के साथ भागे अगल-अलग समुदाय के युवक-युवती को रविवार तड़के सूबे की ग्वालियर पुलिस ने पकड़ लिया है। पड़ाव थाना पुलिस ने दोनों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा है। दोनों 18 अप्रैल को एक साथ भाग गए थे, जिसके बाद से गांव में तनाव के हालात बन गए थे। फिलहाल, ग्वालियर पुलिस ने युवक-युवती को सागर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस कुछ देर में दोनों को सागर लेकर पहुंच रही है।

दरअसल, पड़ाव पुलिस को सूचना मिली थी कि, सागर जिले के अंतर्गत आने वाले सानौधा गांव से फरार हुए अलग-अलग समुदायों के युवक-युवती ग्वालियर में हैं। वो रेलवे स्टेशन की ओर पहुंच रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर प्रेमी-युगल को धर दबोचा। इस मामले में थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि, युवक और युवती अलग-अलग समुदाय से हैं और बालिग हैं।

प्रेमी जोड़े को किया सागर पुलिस के हवाले

मामले में कार्रवाई के बाद मामूली पूछताछ के तहत युवक-युवती ने पुलिस को बताया कि सानौधा से भागकर वो दोनों ग्वालियर आए थे और यहां से उन्होंने अजमेर जाने का प्लान बनाया था। लेकिन, सूचना मिलते ही दोनों को पकड़ लिया गया। फिलहाल, दोनों को सागर पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है। बता दें कि, दोनों के भागने के बाद इलाके में भारी उपद्रव मचा था।

उपद्रवियों ने की थी तोड़फोड़

इस मामले में आरोप है कि, मुस्लिम समुदाय का युवक हिंदू लड़की को अपने साथ भगाकर ले गया था। जानकारी ये भी है कि, युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम करते हैं, लेकिन परिवार की बंदिशों के चलते दोनों ने घर से भागने के फैसला लिया। हालांकि, उनके इस फैसले के बाद शनिवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया, जो इस कदर बढञा कि, उपद्रवियों ने दुकानों तोड़फोड़ की और दुकान को आग के हवाले कर दिया। हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस टीम ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा, तब कहीं जाकर हालात सामान्य हुए। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
20 Apr 2025 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर