8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दूर-दराज इलाकों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों को देंगे स्वास्थ्य परामर्श, हेल्थ सेक्टर में बड़ी क्रांति

Telemedicine Hub Service : ग्वालियर में टेली-मेडिसिन सर्विस की शुरुआत की गई है। डिप्टी सीएम राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के अनुसार, अब दूरस्थ अंचलों में रहने वाले मरीजों को मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर्स का परामर्श मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Telemedicine Hub Service

Telemedicine Hub Service :मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले जयारोग्य अस्पताल ग्रुप ने टेली मेडिसन सेवा क्षेत्र में कदम बढ़ाया है। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने टेलीमेडिसिन हब सर्विस का शुभारंभ किया है। अब ग्रामीण क्षेत्र में दूर दराज बैठे मरीजों को टैली मेडिसिन व्यवस्था के जरिए बेहतर स्वास्थ्य परामर्श मिलेगा।

टेलीमेडिसिन हब सर्विस का शुभारंभ करने के बाद एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, आज टेली मेडिसिन सेवा का शुभारंभ हुआ है। भारत सरकार के संजीवनी पोर्टल के जरिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- एमपी सरकार की शानदार स्कीम, 5 शर्तें पूरी करते ही किसान होंगे मालामाल

मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ देंगे सलाह

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां चार मेडिकल ऑफिसर बैठते हैं नर्सिंग स्टाफ रहता है। वहां अगर कोई पेशेंट पहुंचेगा तो उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ सलाह देंगे। खासकर गायनिक, पीडियाट्रिक्स और मेडिसिन विशेषज्ञ मरीज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे और उन्हें बेहतर परामर्श देंगे। इसके साथ ही जांच से जुड़े हुए विषय में भी उन्हें गाइड करेंगे।

यह भी पढ़ें- Ujjain Simhasth 2028 : दो महीने चलेगा सिंहस्थ, जानें कितने अमृत स्नान और कितने पर्व स्नान होंगे

मील का पत्थर साबित होगी ये सर्विस- राजेंद्र शुक्ल

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, इस व्यवस्था के जरिए उन्हें इस तरह परामर्श मिलेगा जिस तरह डॉक्टर के सामने बैठकर चर्चा होती है। इसके जरिए भागा दौड़ी से बचकर मरीजों को बेहतर गाइड किया जा सकेगा। कुल मिलाकर ये कार्यक्रम जब चलेगा तो स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की मेहनत के बाद ये संभव हो पाएगा। चिकित्सा सुविधा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने में टेली मेडिसिन सेवा मील का पत्थर साबित होगी।