8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना बवाल पर बड़ा एक्शन, हटाए गए SP संजीव कुमार सिन्हा, जानें किसे मिली कमान

Guna Riot Update : गृहमंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, संजीव कुमार सिन्हा से गुना एसपी का पदभार वापस ले लिया गया है। उन्हें राजधानी भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है।

2 min read
Google source verification
Guna Riot Update

Guna Riot Update :मध्य प्रदेश के गुना शहर में हनुमान जयंती पर मस्जिद के सामने दो पक्षों के बीच मचे बवाल के बाद अब बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया गया है। एक्शन के तहत गुना पुलिस के कप्तान (SP) पर गाज गिरी है। गृहमंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, संजीव कुमार सिन्हा से गुना एसपी का पदभार वापस ले लिया गया है। उन्हें राजधानी भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, अब से गुना के नए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी रहेंगे।

आपको बता दें कि, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड की तरफ जा रहा था। जब जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा तो जुलूस आगे बढ़ाने को लेकर भाजपा पार्षद और स्थानी लोगों के बीच कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें- एजुकेशन डिपार्टमेंट में आज से टीचर्स की भर्ती शुरु, यहां देखें अपडेट

दोनों पक्षों के आरोप

एक पक्ष का आरोप है कि, हनुमान जयंती के जुलूस में शामिल भीड़ मस्जिद के सामने अभद्र नारेबाजी कर रही थी, जिसके कुछ वीडियोज होने का दावा किया गया है, जबकि हनुमान जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि, भीड़ पर पत्थर फैंके गए हैं।

प्रशासन से अनुमति पर संशय

फिलहाल, घटनाक्रम की शुरुआत जो भी रही, इसकी जांच चल रही है। लेकिन, घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था। आरोप ये भी है कि, जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से परमिशन तक नहीं ली गई थी।

वल्लभ भवन से आदेश जारी

हालांकि, घटना वाले दिन माहौल बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़कर इलाके में स्थितियां सामान्य कीं। इसके बाद एक पक्ष ने कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया। जानकारी मिलते ही एसपी संजीव कुमार सिन्हा और कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल इलाके में मोर्चा संभाल लिया था, लेकिन अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार सिन्हा से क्षेत्र के एसपी के प्रभार वापस ले लिए गए हैं।