10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एजुकेशन डिपार्टमेंट में आज से टीचर्स की भर्ती शुरु, यहां देखें अपडेट

Teachers Recruitment : मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल हुए हैं। इसके लिए 13 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Teachers Recruitment

Teachers Recruitment : आज से मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए प्रदेशभर से डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। एग्जाम के लिए राज्य के 13 शहरों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि, ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच लगाई गई है, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगी। अभ्यर्थी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए परीक्षा देंगे। इस प्रक्रिया के लिए पीएससी की तरह ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नियम तय किए गए हैं। लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। यही नहीं, परिक्षा केंद्र में तैमात अधिकारी नकल करने वालों पर भी विशेष नजर रखेंगे।

यह भी पढ़ें- अब दूर-दराज इलाकों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों को देंगे स्वास्थ्य परामर्श, हेल्थ सेक्टर में बड़ी क्रांति

20 से 29 अप्रैल के बीच चलेगी परीक्षा

परीक्षा की प्रक्रिया 20 से 29 अप्रैल के बीच चलेगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए ये एक खास मौका है। इसलिए उन्हें समय पर पहुंचने और सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। परीक्षा का स्वरूप और प्रश्नपत्र की जानकारी अभ्यर्थियों को पहले से मिल चुकी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि, वे निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपनी तैयारी करें।