
Teachers Recruitment : आज से मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए प्रदेशभर से डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। एग्जाम के लिए राज्य के 13 शहरों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि, ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच लगाई गई है, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगी। अभ्यर्थी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए परीक्षा देंगे। इस प्रक्रिया के लिए पीएससी की तरह ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नियम तय किए गए हैं। लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। यही नहीं, परिक्षा केंद्र में तैमात अधिकारी नकल करने वालों पर भी विशेष नजर रखेंगे।
परीक्षा की प्रक्रिया 20 से 29 अप्रैल के बीच चलेगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए ये एक खास मौका है। इसलिए उन्हें समय पर पहुंचने और सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। परीक्षा का स्वरूप और प्रश्नपत्र की जानकारी अभ्यर्थियों को पहले से मिल चुकी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि, वे निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपनी तैयारी करें।
Published on:
20 Apr 2025 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
