सहारनपुर

BSP नेता ने कार में लगाया हूटर तो योगी की पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

बसपा के एक नेता की गाड़ी में बजा हूटर तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बोनट खुलवाया

2 min read

सहारनपुर/ देवबन्द. योगीराज में बसपा नेता को गाड़ी में हूटर लगाना महंगा पड़ गया। देवबंद कोतवाली में पुलिस ने बसपा के पूर्व ज़िला महासचिव की गाड़ी से हूटर उतरवा लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की गलती की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरसल, बसपा नेता अपनी गाड़ी लेकर देवबन्द कोतवाली पहुंचे थे। इस दौरान कोतवाली में ही उन्होंने कपनी गाड़ी का हूटर बजा दिया। कोतवाली के अंदर गाड़ी का हूटर बजा दो पुलिसकर्मियों के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर सावधान हो गए और देखने लगे कि आखिर कौन आया है। जब पूछताछ में पता चला कि यह हूटर तो बसपा के एक नेता की गाड़ी में लगा हुआ है। बस क्या था। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बसपा नेता की गाड़ी का बोनट खुलवाया।

इस दौरान बसपा नेता कहने लगे कि बच्चों ने गलती से हूटर लगवा लिया होगा, जिसे वह हटवा देंगे। लेकिन पुलिस नहीं मानी और मौके पर ही गाड़ी का बोनट खुलवाकर हूटर को निकलवाया गया। इतना ही नहीं चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी दोबारा पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में पहुंचे थे बसपा नेता
दरअसल, रविवार सुबह कस्बे में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी और इस दुर्घटना में डीसीएम की चपेट में आने से भैंसे की मौत हो गई थी। इसी मामले में बसपा नेता राजपाल कर्णवाल पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे थे। लेकिन हूटर बजने पर पुलिस ने बिना सुनवाई किए ही हूटर हटवा कर बीएसपी नेता को चेतावनी देते हुए वापस कर दिया।

Published on:
24 Dec 2017 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर