सहारनपुर

IPS अर्चना त्यागी के घर पानी भरने आई फायर ब्रिगेड गाड़ी का वीडियो वायरल, देहरादून SSP ने की जांच

IPS अर्चना त्यागी मुम्बई में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।

2 min read
वायरल वीडियो में दिख रही दमकल विभाग की गाड़ी

महाराष्ट्र कैडर की ( IPS ) भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी अर्चना त्यागी के देहरादून स्थित घर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में उनके देहरादून स्थित घर पर दमकल विभाग की की एक गाड़ी पहुंची हुई दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये गाड़ी इनके घर के टैंक में पानी भरने के लिए आई थी। इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। लोग इसे अफसरशाही का आलम बता रहे हैं तो कुछ इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही इन कमेंटबाजी के बीच देहरादून पुलिस ने जांच कराई तो पता चला कि घर के सिलेंडर में गैस रिसाव था जिसे रोकने के लिए टीम पहुंची थी।

डेढ़ महीने पहले का बताया जा रहा वीडियो ( fire brigade )

देहरादून पुलिस की जांच में यह वीडियो करीब डेढ़ माह पहले का निकला। पुलिस के अनुसार आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के ईस्ट कैनाल रोड स्थित घर के बाहर दमकल की गाड़ी पहुंची थी। यहां किसी ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर यह कहते हुए अपलोड कर दिया कि घर की पानी की टंकियां भरवाने के लिए गाड़ी बुलवाई गई है। देहरादून पुलिस का कहना है कि ऐसा नहीं था दमकल की गाड़ी गैस रिसाव की सूचना पर पहुंची थी। गलत तरीके से वीडियो को पेश किया गया।

देहरादून पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

इस पूरे मामले के सोशल मीडिया ( Social Media ) पर तूल पकड़ने के बाद देहरादून पुलिस ( Dehradun Police ) ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि दमकल की गाड़ी वहां एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने की सूचना पर गई थी। प्रेस नोट में बताया कि, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अग्निशमन अधिकारी से उक्त मामले में जानकारी ली तो पता चला कि 15 जून को सिलेंडर से गैस रिसाव होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर दमकल के वाहन के साथ एक टीम को भेजा गया। इस दौरान दमकल टीम ने घर की रसोई के अन्दर रखे एलपीजी सिलेंडर पर पानी डालकर रिसाव को रोका। बताया गया कि इस तरह से बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली गई। प्रेस नोट में ये भी बताया कि घर में दो वृद्ध व्यक्ति रहते हैं ।

जानिए कौन हैं अर्चना त्यागी ( IPS )

मूल रूप से देहरादून की रहने वाली 1993 बैच की IPS अर्चना त्यागी वर्तमान में महाराष्ट्र में अपर पुलिस महानिदेशक के पद तैनात हैं। अर्चना त्यागी ( Archana Tyagi ) की छवि तेजतर्रार पुलिस अधिकारी की है। वर्ष 2014 में अभिनेत्री रानी मुखर्जी क फिल्म ‘मर्दानी’ को अर्चना त्यागी पर ही आधारित है। अब कुछ लोग सोशल मीडिया पर ये भी लिख रहे हैं कि जानबूझकर अर्चना त्यागी की छवि को धूमिल करने के लिए इस वीडियो को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।

Published on:
31 Jul 2024 01:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर