Saharanpur News: सहारनपुर से अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां दुल्हे ने शादी से पहले दुल्हन से ऐसी डिमांड कर दिया कि मामला पुलिस के पास पहुंच गया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाने के जाटव नगर के रहने वाले विचित्र शिवा की सगाई 19 नवंबर 2024 को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रानीपुर की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी के पहले ही उसके साथ गलत काम किया और दहेज का दबाव बनाने लगा।
युवती के आरोप लगाया कि होली के दौरान उसका मंगेतर उसके घर आया और शादी का हवाला देते हुए शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब युवती के विरोध किया तो लड़के ने उसपर दबाव बनाया। वो अपनी मंगेतर को देहरादून के रायवाला में अपने चाचा के घर भी लेकर गया।
इस घटना के बाद युवक ने युवती को फोन किया और उससे दहेज की मांग करने लगा। उनसे कार और कैश की मांग की। जब युवती ने दहेज से इंकार किया तो फोन पर ही भद्दी बातें की, गालियां दी और रिश्ता तोड़ दिया। युवती के घटना की जानकारी अपने परिवारवालों को दी।
आरोप है कि लड़की के परिवारवालों ने जब लड़के के परिवारवालों से फोन पर बात की तो लड़के की मां सीता, पिता अमर सिंह, बहन सोनिया, बहनोई नीटू और भाई विवेक ने अपमानित किया और गालियां दी। इतना ही नहीं उन्होंने शादी का रिश्ता भी तोड़ दिया। पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंच कर मामला बताया। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है।