Kanwar yatra : सहारनपुर डीआईजी अभिषेक सिंह ने दुर्घटना रहित डाक कांवड़ संपन्न कराने के लिए तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और शत प्रतिशत नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए।
Kanwar yatra : श्रावण मास में दुर्घटना रहित डाक कांवड़ संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से कुछ गाइड लाइन जारी की गई है। सहारनपुर डीआईजी अभिषेक सिंह ने यह निर्देश जारी करते हुए डाक कांवड़ संघों को निर्देशित करने के साथ-साथ सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के पुलिस अधिकारियों के साथ ऑन लाइन मीटिंग करके नियमों का शत प्रतिशत पालन कराने जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही डाक कांवड़ संघों से भी अपील की है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहन की रफ्तार का भी ध्यान रखें।
1 डाक कांवड़ के लिए बाइक का साइलेंसर ना हटवाएं
2 सस्ते के चक्कर में फ्रॉड में ना फंसें, सही पूरी जानकारी के बाद ही वाहन खरीदें
3 रफ्तार अधिक ना रखें, इसके लिए पहले से ही अपने पास टाइम का बैकअप लेकर चलें
4 कैंटर चालक किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन ना करें
5 हर डाक कांवड़ ग्रुप अपने साथ कम से कम दो चालक जरूर रखें
6 एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ ना मचाएं अपने अनुसार चलें
7 ज्यादा शोर मचाकर चलने से ध्यान भटकता है इसलिए शोर कम रखें
8 सड़क पर वाहन दौड़ाते समय