इन दिनों बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चल रहा है। गांव-गांव टीमें जा रही हैं।
सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में बकाएदारों को नोटिस देने गई बिजली विभाग की टीम पर एक ग्रामीण ने हमला बोल दिया। टीम का कहना है कि जब वो गांव पहुंचे तो यहां कई लोगों के अतिरिक्त केबिल लगे हुए थे, यानी बिजली चोरी की जा रही थी। जब इन्होंने बिजली चोरी वाले केबिल काटे तो एक ग्रामीण ने टीम पर हमला बोल दिया। सरकारी कागज फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपों के अनुसार टीम के सदस्यों के भागकर जान बचानी पड़ी।
बिजलीघर कलसी पर टीजी-टू सचिन कुमार बतौर नोडल तैनात है। सचिन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह लाइनमैन सचिन, सतीश, मनीष, अंकुर, आशीष और अमित साथ गांव हमजागढ़ में बकाएदार उपभोक्ताओं को नोटिस देने गया था। आरोप है इसी गांव में तीन भाई बिजली चोरी कर रहे थे।
सचिन कुमार के अनुसार, लाइनमैन ने उनका केबिल काट दिया। इससे गुस्साए एक आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और टीम को दौड़ा लिया। इतना ही नहीं सरकारी नोटिस भी फाड़ दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह मुनीशचंद का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। आरोपों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। यदि आरोप जांच में सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी