सहारनपुर

इस किसान ने दिया एेसा फॉर्मुला, किसानाें का हाेगा भुगतान चीनी मिलाें काे भी हाेगा मुनाफा

किसानाें की समस्याएँ लेकर आए इस किसान ने सुझाए समाधान चीनी मिलाें काे हाेगा मुनाफा आैर किसानाें काे मिलेगा भुगतान

less than 1 minute read
ganna kisan

सहारनपुर। डीएम कार्यालय पर गनना किसानाें की मांगाें काे लेकर पहुंचे एक किसान ने एेसा फॉर्मुला दिया है जिसके अपनाने से चीनी मिलाें काे लाभ हाेगा आैर किसानाें काे भी समय से गन्ने का भुगतान हाे सकेगा। इस किसान नेता का कहना है कि यदि इस फार्मुले पर काम किया जाए ताे चीनी मिलाें के साथ-साथ किसानाें की समस्या का भी समाधान हाे जाएगा। किसान का कहना है कि चीनी मिलों को सिर्फ चीनी बनाने पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए गन्ने के रस से एथेनॉल उत्पादन बढ़ाना हाेगा। सरकार को भी चीनी मिलों को एथेनॉल बनाने के लिए प्राेत्साहित करना हाेगा । इतना ही नहीं सुविधाएं और बाजार भी मुहैया कराना हाेगा। इस किसान ने साफ कहा कि जब तक चीनी मिल गन्ने से केवल चीनी ही बनाती रहेंगी तब तक चीनी मिलों को भी घाटा होता रहेगा और किसानों को भी समय पर उनका भुगतान नहीं मिल पाएगा। सरकार को चाहिए कि चीनी मिलों को जिंदा रखने और किसानों को समय पर भुगतान दिलवाने के लिए एथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाएं और गन्ने के रस से भी अब एक नूर बन सकता है इस विधि को शुरू किया जाए। जब तक चीनी मिलें मुनाफेें में नहीं आएंगी तब तक किसान परेशान रहेगा और गन्ना किसानों को चीनी मिलें समय पर भुगतान नहीं दे पाएंगी।

Published on:
30 Jul 2018 06:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर